उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का बलिया आने का संशोधित कार्यक्रम

deputy cm brajesh pathak
  • नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि डीपी उप मुख्यमंत्री का बलिया आने का संशोधित कार्यक्रम

दुबहर, बलिया. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के बलिया आने का कार्यक्रम आंशिक रूप से संशोधित किया गया है.

 

नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि डीपीसीएम बृजेश पाठक अब 5 अक्टूबर को 9:55 पर अंधऊ हवाई पट्टी गाजीपुर से बलिया के लिए वीआईपी कार द्वारा प्रस्थान करेंगे. वह 11 बजे रसना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पटना गांव में बाबा रामदल सूरजदेव हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. 11:45 बजे पर रचना के पटना से कार द्वारा 12:45 बजे पर बयासी नगवा गांव सीमा पर लक्ष्मीप्रपन्नाचार्य जीयर स्वामी के चतुर्मास स्थल पर चल रहे चतुर्मास यज्ञ व्रत कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.

 

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अब 5 अक्टूबर को 9:55 बजे पर अंधऊ हवाई पट्टी गाजीपुर से बलिया के लिए वीआईपी कार द्वारा प्रस्थान करेंगे. वे11:00 बजे रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पटना गांव में बाबा रामदल सूरजदेव हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. वे 11:45 बजे पर रसड़ा के पटना से कार द्वारा 12:45 बजे पर बयासी नगवा गांव सीमा पर चल रहे लक्ष्मीप्रपन्नाचार्य
जीयर स्वामी के चतुर्मास स्थल पर चल रहे चतुर्मास यज्ञ व्रत श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’