बलिया। छात्रवृत्ति योजना के संबंध में जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगरौत ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक से छात्रवृति से संबंधित प्रगति की जानकारी ली.
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार समस्त कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए. सभी शिक्षण संस्थान इसके लिए ततपर रहें. उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि शिक्षण संस्थाओं की लापरवाही के कारण कोई भी छात्र छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रहना चाहिए.
समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी ने छात्रवृत्ति योजना की वर्तमान प्रगति के बारे में बताया. बैठक में जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं एवं मदरसों के प्रधानाचार्य व छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे.