वैक्सीनेशन टीम के सदस्य पर हमला करने वाले व्यक्ति को रेवती पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bansdih police arrested 9 warrantees

रेवती, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के लमुही ग्राम सभा के सामने नदी सरयू के किनारे वैक्सीनेशन टीम के सदस्य पर हमला करने वाले व्यक्ति को गुरूवार के दिन रेवती पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया. ज्ञातव्य हो कि रेवती विकासखंड के लमुहीं ग्राम सभा के सामने नदी सरयू तट पर वैक्सीनेशन टीम के सदस्य को एक नाविक ने जमीन पर गिरा कर मारपीट की गई. हुआ ये कि वैक्सीनेशन टीम के सदस्य ने नाविक को टीकाकरण के लिए बुलाया लेकिन नाव पर सवार नाविक ने टीका लेने से मना कर दिया. टीकाकरण के लिए बार-बार बुलाये जाने से नाराज़ नाविक नाव पर से कूदकर वैक्सीनेशन टीम के सदस्य पर हमला कर दिया. हालांकि अन्य सदस्यों के बीच बचाव तथा समझाये जाने के बाद नाविक का टीकाकरण हुआ.

प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन टीम के सदस्य पर हमला करने वाले लमुहीं निवासी विपिन यादव को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के तहत चालान भेज दिया गया है. कहा कि जनरक्षा के लिए वैक्सीनेशन टीमें लगी हुई है. ऐसे लोगों से दुर्व्यवहार तथा मारपीट पर कठोर कार्यावाही सुनिश्चित होगी.

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’