रेवती: प्रभारी निरीक्षक का स्थानांतरण होने पर विदाई का हुआ आयोजन

रेवती, बलिया.  स्थानीय थाने के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह का स्थानांतरण सिकंदरपुर के लिए होने के बाद गुरूवार के दिन रेवती थाना स्टाफ एवं संभ्रांत लोगों द्वारा तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक को फूल मालाओं एवं अंगवस्त्रम आदि देकर सस्नेह विदा किया गया.

 

तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने कहा कि आप लोगों द्वारा जो स्नेह तथा सहयोग हमें दिया गया, वह आजीवन याद रहेगा. आप सभी के बीच कब नौ महीने से अधिक का समय बीत गया,पता ही नहीं चला.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

वक्ताओं ने कहा कि श्री सिंह का कार्यकाल बेदाग रहा.क्षेत्र में जनता के बीच घुलमिल कर कार्यों को सहजता पूर्वक करने की शैली श्री सिंह में है, वह गाड गिफ्टेड है. किसी भी कार्य को जिस फुर्ती तथा जज्बे के साथ श्री सिंह सम्पादित करते है,वह काबिले तारीफ है.

वक्ताओं ने कहा कि पुलिस की नौकरी चुनौती पूर्ण होती है. लेकिन श्री सिंह ने किसी भी मामले को बड़े ही सहजता के साथ निष्पादित करने का कार्य किये.

 

इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष पुष्पेन्द्र तिवारी ‘सिन्धु’, समाजसेवी राणा योगेन्द्र विक्रम सिंह “माण्डलू”, मुकेश तिवारी, पत्रकार मनोज तिवारी, गोलू तिवारी, छोटक पाण्डेय, मिण्टू सिंह आदि के अलावा प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह, एसआई सूरज सिंह, मु.आ. देवेन्द्र नाथ दूबे, हरिन्द्र पटेल, विपिन सिंह,स्वतंत्र कुमार,धर्मेन्द्र, देवेन्द्र कुमार मौजूद रहे.

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE