रेवती: पुरानी रंजीश को लेकर हुई मारपीट में 23 वर्षीय युवक की मौत, 6 लोग घायल

रेवती, बलिया.  स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालनगर में पुरानी रंजीश को लेकर हुई मारपीट में जहां एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन महिला-पुरुष घायल हो गये.

 

पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर सात नामजद एवं घर की महिलाओं के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की धर पकड़ में जुट गयी है.

 

मृतक के भाई इन्द्रजीत साहनी ने आरोप लगाया है कि मैं तथा मेरा भाई रणजीत साहनी 23 वर्ष अपनी बाइक द्वारा अपने घर को जा रहे थे. अभी हम द्वारिका साहनी के घर के सामने पहुंचे ही थे कि द्वारिका के घर के लोगों ने पुरानी रंजिश‌ को लेकर हम पर हमला कर दिया. जिससे हम गम्भीर रूप से घायल हो गये.

 

जिला चिकित्सालय ले जाते समय मेरे भाई की मृत्यु रास्ते में हो गयी.
उधर घटना के विषय में बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच पैसे के लेनदन का मामला पहले से चला आ रहा है.
पहले गांव पर तत्पश्चात जिला चिकित्सालय यानि दो जगहों पर मारपीट हुई है. मृतक रणजीत का बड़ा भाई अमरजीत साहनी ने करीब एक वर्ष पूर्व गांव के ही द्वारिका साहनी से लिया था.

 

इस मामले को लेकर मारपीट हुई है. द्वारिका साहनी के दरवाजे पर ही मारपीट की घटना हुई. जिसमें रणजीत,इन्द्रजीत तथा द्वारिका के पुत्र नागेन्द्र साहनी 29 वर्ष घायल हो गये. नागेन्द्र के पेट में चाकू लगा है. घायलों को आनन-फानन में सीएचसी रेवती ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए दो लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. जहां ले जाते समय रास्ते में ही रणजीत की मौत हो गयी.

 

जिला चिकित्सालय पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने रणजीत को मृत घोषित कर दिया. जिससे परिजन आक्रोशित हो गये।जिला चिकित्सालय में बवाल तथा मारपीट हो गया हुआ. जिसमें प्रियंका 22 वर्ष पत्नी नागेन्द्र,जितेन्द्र 18 वर्ष,शम्भू 32 वर्ष पुत्रगण द्वारिका तथा संजीत 22 वर्ष पुत्र स्व शिव जी साहनी घायल हो गये. पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’