बांसडीह में रिटायर्ड होमगार्ड्स का सम्मान, आंखें हुईं नम

विदाई किसी की हो और किसी भी मौके पर हो आंखें तो नम हो ही जाती हैं। बांसडीह में ऐसा ही नजारा उस वक्त देखने को मिला जब तीन रिटायर्ड होमगार्ड्स को एक साथ विदाई दी गई।

नौकरी से रिटायर हुए तीन होमगार्ड्स संतन कुमार यादव, भुवनेश्वर राम और रमाशंकर राम को बांसडीह कोतवाली परिसर में अंगवस्त्र, छाता आदि सामान देकर विदाई की गयी l  इस मौके पर उपस्थित जवान भी विदाई के दौरान अपने आंसू नही रोक सके।

कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने कहा कि इन होमगार्ड्स ने बड़ी ही निष्ठा के साथ जो सेवाएं दी उसे सभी लोग हमेशा याद रखेंगे। आज इन जवानों के विदाई के साथ सदैव स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं हैं।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’