बेल्थरारोड में कौए मरे मिलने से दहशत, सैंपल जांच के लिए भेजे गए

देश में कई जगहों पर पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है, इस बीच बेल्थरारोड के वार्ड नंबर 8 में रेलवे स्टेशन के पास बागीचे में कौवों के मृत मिलने से लोगों में दहशत फैल गई है. एसडीएम के निर्देश पर पशु चिकित्सक अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सैंपल लिया. साथ ही लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.

मंगलवार को नगर के वार्ड नंबर 8 में रेलवे स्टेशन के बगल में स्थित छोटे से बागीचे में बच्चो ने कौवों को तड़प-तड़प कर मरते हुए देखा. बच्चो ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. कौवों के मरने की सूचना प्रशासन तक पहुंची और तब एसडीएम बेल्थरा के निर्देश पर पशु चिकित्सक डॉ बीएन पाठक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

 

बर्ड फ्लू के लक्षणों की आशंका जताते हुए मृत कौवों के नमूने लिए गए. पशु चिकित्सक ने बताया कि कौवों के मौत का असल कारण नमूनों की जांच रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा.

(बेल्थरारोड से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’