बलिया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक चहलकदमी भी तेज हो गई है. मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट डॉ विश्राम ने स्नान स्थल से लगायत घाट पर जाने वाले रास्तों का जायजा लिया. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि कीनाराम घाट पर स्नान पूरी तरह प्रतिबंधित है. वहां जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने साफ किया कि स्नान शिवरामपुर घाट पर होगा. वहां पूरी तरह सुरक्षित स्नान किया जा सकता है.
इसी बीच लोक निर्माण विभाग के लापरवाही भरे कार्य पर उन्होंने गहरा असंतोष जताया. वजह कि, तैयारी में एक मात्र जेई को छोड़ दिया जाए तो एक्सईएन व एई कार्य को लेकर गंभीर नहीं है. सिटी मजिस्ट्रेट ने एक्सईएन से बात की और कड़े शब्दों में समय से कार्य पूरा करने की बात कही.
अपनी उपस्थिति में शुरू कराई दुकान आवंटन की कार्रवाई
मेले से सम्बन्धित हर तैयारियों पर सिटी मजिस्ट्रेट स्वयं नजर बनाए हुए हैं. मंगलवार को उन्होंने मेले में जाकर हो रही कार्यवाही का निरीक्षण किया. व्यापारियों को दुकान आवंटन के सम्बन्ध में हो रही दिक्कतों का स्वयं संज्ञान लेते हुए मंगलवार को ही यह कार्रवाई शुरू कराई. नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंगलवार की शाम तक हर दुकान का आवंटन हो जाना चाहिए. साफ सफाई व अन्य व्यवस्था दुरूस्त करने के बारे में भी निर्देशित किया.
अपनी जगह पर ही होगा भारतेंदु कला मंच
सिटी मजिस्ट्रेट ने साफ किया कि भारतेंदु कला मंच अपनी जगह पर ही होगा. नगरपालिका भारतेंदु मंच को हटाकर वहां व्यापारियों को दुकान के लिए जगह आवंटित कर रही थी. लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट ने हस्तक्षेप करते हुए साफ किया परम्परागत जगह पर ही यह ऐतिहासिक मंच रहेगा.