थाने के स्तर पर ही सुलझाएं छोटे-मोटे मामले : डीएम

  • डीएम-एसपी ने चितबड़ागांव थाने पर सुनी जनसमस्या
  • छह मामलों में दो का मौके पर निपटारा कराया

बलिया : जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ के साथ चितबड़ागांव थाने पर थाना समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याएं सुनी. इस मौके पर कुल 6 शिकायतें आयीं, जिनमें दो को मौके पर निपटा दिये गये. बाकी चार मामलों में डीएम ने पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौका मुआयना कर मामले निपटा दें.

 

 

उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी प्रकार के विवाद में सही-सही रिपोर्ट लगाई जाए. अगर किसी भी लेखपाल-कानूनगो या पुलिस विभाग की कोई रिपोर्ट गलत मिली तो कड़ी कार्रवाई भी होगी.
उन्होंने थाना क्षेत्र के भूमि विवाद या छोटे-मोटे मामलों का निपटारा थाने स्तर पर ही करने के लिए कहा, ताकि लोगों को दौड़ भाग से निजात मिल सके.

एसपी देवेंद्र नाथ ने कहा कि थाने पर आने वाले फरियादियों को शांति से सुनें और न्याय दिलाएं. किसी भी शिकायत को समय से निपटाने कहा. इस दौरान सीओ सदर, एसओ चितबड़ागांव व थाना क्षेत्र के लेखपाल मौजूद थे.

 

 

डिप्टी सीएम के संभावित कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

बलिया : चितबड़ागांव के महरेव में डिप्टी सीएम केशव मौर्य के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर डीएम और एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने आयोजक से बातचीत कर पुख्ता व्यवस्था पर चर्चा की. वहां घूमकर हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल का चयन, और अन्य महत्वपूर्ण तैयारियों पर बातचीत की.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’