बार बार टूट रहा हाईटेंशन तार, लोगों में भय व्याप्त

दुबहर, बलिया. क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती गांव में जानकी देवी पत्नी विश्वनाथ बर्मा के घर के पास बार-बार ग्यारह हजार के हाईटेंशन तार के टूट जाने के कारण लोगों में जानमाल का खतरा मण्डराने लगा है.

इसको लेकर जानकी देवी ने कई बार बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत की लेकिन आज तक इस जर्जर तार को नहीं बदला गया जबकि पिछले सप्ताह भी ग्यारह हजार वोल्ट का विद्युत तार नीचे गिर गया था. किसी तरह आनन-फानन में बिजली कटवाई गयी, संजोग अच्छा रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ.

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये उक्त जर्जर तार के बदलने की मांग की है.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

सांप के काटने से से अधेड़ की मौत


दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दुबहर के निकट श्रीराम चमार के लड़के की सर्पदंश से मौत हुई है. चंदन राम 41 वर्ष पुत्र श्रीराम राम खाना खाकर गुरुवार की रात में सो रहा था कि अचानक कहीं से जहरीले सांप ने उसे आकर काट लिया. उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया . अब भी परिजन झाड़-फूंक के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE