बलिया के सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अभिषेक गुप्ता को दिल्ली में किया गया सम्मानित

बलिया. जनपद के सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अभिषेक गुप्ता को नई दिल्ली के रेडिएशन होटल में ग्लोबल इम्पयार विजेन्स के बैनर तले उतर प्रदेश में सबसे ज्यादा आंख आपरेशन करने एवं मरीजों के देख भाल के साथ ही आयुष्मान भारत योजना, के बैनर तले गांव गांव में निशुल्क कैम्प कर जागरूकता करने पर सम्मानित किया गया. जब सम्मान पत्र लेकर बलिया रेलवे स्टेशन पर डा. अभिषेक गुप्ता आये तो जनपद के समाजिक कार्यकर्ता, समाजसेवी संस्थाओं, कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट, इनरव्हील क्लब, महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने जोरदार तरीके से अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया.

 

डा. गुप्ता ने कहा कि घर घर शान्ति देवी नेत्रालय के बैनर तले आयुष्मान भारत योजना के तहत आंख के मरीजों को चयनित कर सफल आपरेशन किया जायेगा.

 

कार्यक्रम में मुहम्मद रीयाजूल अन्सारी,डा रणजीत हरी लाल, रवि शर्मा, आदित्य सिंह, विपुल सिंह, संतोष तिवारी डा अनुराग राय डा राजेश्वर तिवारी,डा हरेंद्र सिंह,आदि लोग मौजूद रहे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’