हवन पूजन के साथ यज्ञ का समापन

दुबहर: जनेश्वर मिश्रा सेतु के पास त्रिदंडी स्वामी घाट पर 5 नवंबर से 12 नवंबर तक जारी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन विधिवत हवन पूजन के साथ हो गया. हवन पूजन में अनेक भक्तों ने अपने परिवार के कल्याण के लिए आहुतियां डालीं.

यज्ञ के आयोजक प्रसिद्ध कथावाचक पंडित डॉ जय गणेश चौबे ने लोगों को भागवत कथा सुनाते हुए क्षेत्र, समाज सहित उपस्थित लोगों पर भगवत कृपा वर्षा की कामना की. यज्ञ के समापन के मौके पर आयोजित विशाल भंडारे में गंगा स्नान करने आए लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रकाश पाठक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह, नगवा के प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक, घनश्याम पांडे, मुन्ना पाठक, केडी सिंह, पालू पाठक, लालू पाठक, जगेश्वर मितवा, उमाशंकर पाठक, हरिशंकर पाठक, जितेंद्र पाठक, अनिल पाठक, हवलदार गिरी आदि भी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’