हेलीकॉप्टर से गिराई राहत सामग्री, हथिया लिए दबंग

बलिया। गड़हांचल व अन्य बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान द्वारा अपने सहयोगियों की सहायता से रविवार को तीसरे दिन भी बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. श्री पासवान ने लक्ष्मणपुर चट्टी के पास से 20पीएसी आजमगढ़ की तीन नावों के माध्यम से आस-पास के क्षेत्रों में भोजन सामग्री, दवा आदि का वितरण किया.

इसे भी पढ़ें  – कोताही पर कोटेदार का निलम्बन, प्रधान भी राडार पर

इस बाढ़ से पलिया खास की 7500 आबादी बुरी तरह प्रभावित है.  सभी विस्थापित हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक मात्र 250 तिरपाल ही उपलब्ध कराये गये हैं. विगत 27 अगस्त को हेलीकॉप्टर द्वारा जो राहत सामग्री गिराई गई थी, उसे दबंगों ने हथिया लिया. पीड़ितों तक राहत सामग्री नहीं पहुंच पाई. जिससे लोगों में काफी आक्रोश है. इस अवसर पर पलिया खास के वर्तमान प्रधान सत्येन्द्र गोंड़, सहित काफी संख्या में बाढ़ पीड़ित  राहत सामग्री की बाट जोह रहे हैं. – शिवनारायण यादव  (पलिया खास के पूर्व प्रधान )

इसे भी पढ़ें – बस की टक्कर से अधेड़ की मौत

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE