रेखा पांडेय, अभिमन्यु और श्रीकांत यादव ने ली ग्राम प्रधान के पद और गोपनीयता की शपथ

बलिया. दुबहर क्षेत्र के ओझा कछुआ गांव की नव निर्वाचित ग्राम प्रधान रेखा पाण्डेय ने बुधवार के दिन प्राथमिक विद्यालय सनाथ पांडे के छपरा पर शपथ ली. उनके बाद 11 ग्राम पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई. वर्चुवल शपथ ग्रहण ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील दत्त तिवारी,एडीओ समाज कल्याण अभय शंकर तिवारी द्वारा किया .

 

दुबहर ब्लॉक के 59 ग्राम पंचायतों में से 43 ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण संपन्न हो गया है. शेष 16 ग्राम प्रधानों का शपथ उस ग्राम पंचायत में दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के बाद संपन्न होगा.

 

उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा पर मंगलवार को ग्राम पंचायत सुखपुरा के नव निर्वाचित प्रधान अभिमन्यु चौहान सहित ग्राम सभा के 15 पंचायत सदस्यों को खंड विकास अधिकारी बेरुआरबारी रंजीत कुमार ने वर्चुअल आनलाईन पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

 

उधर मनियर ब्लॉक के बसवरिया ग्राम सभा के नवनिर्वाचित प्रधान श्रीकांत यादव को ग्राम सचिव चंद्रभान गुप्ता ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने नवनिर्वाचित प्रधान को माल्यार्पण कर स्वागत किया.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट )

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’