रेड क्रॉस सोसाइटी ने रक्षाबंधन पर्व पर जरूरतमन्दों को बांटी राहत सामग्री

बलिया. विकास खण्ड बेलहरी में राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल के बगल में गंगापुर, दीघार, बेलहरी, भारसौता, मुड़ाडीह, दुधैला, बघौच तथा मझौवा गांव की 100 जरुरतमंद महिलाओं एवं युवतियों को जिलाधिकारी व अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया के निर्देशन के क्रम में सोसायटी द्वारा सेनेटरी पैड तथा साबुन का वितरण किया गया.

 

कार्यक्रम के दौरान रेड क्रास सोसायटी से नंदिनी सिंह ने उपस्थित महिलाओं को मलेरिया , हैजा , डेंगू , कोरोना इत्यादि संचारी रोगों के दुष्प्रभाव तथा इनसे बचने के उपाय बताये. उन्होंने कहा कि अपने घर के आस पास गंदे पानी को इकट्ठा न होने दें. सफाई का विशेष ध्यान रखें वही रेड क्रास सोसायटी की वालंटियर गुड़िया पाल ने रेड क्रॉस सोसायटी के विषय में विस्तार से बताते हुए उसके द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच किये जा रहे कार्यों की चर्चा की. हर घर झंडा अभियान की चर्चा करते हुए प्रत्येक घरों में तिरंगा फहराने का आह्वान किया.

 

इस दौरान रेखा साहनी, खुश्बू, निमा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. संचालन रेड क्रास सोसायटी से अभिषेक राय ने किया.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’