बैरिया : आपूर्ति विभाग के रवैये से परेशान विकास खण्ड के कई गांवों की महिलाएं प्रधान प्रतिनिधि सूर्यभान सिंह से मिलीं. उनमें मुरली छपरा के कोड़रहा नौबरार जयप्रकाश नगर की अनेक महिलाएं शामिल थीं.
महिलाओ का कहना था कि राशन कार्ड आनलाइन कराने के बाद राशन मिलता था. अब कोटेदार कह रहे हैं कि नाम कट गया है और राशन नहीं मिलेगा. सूर्यभान ने सभी महिलाओं का आनलाइन राशन कार्ड की छायाप्रति एकत्र कर शीघ्र राशन कार्ड चालू कराने का आश्वासन दिया.
उन्होंने बताया कि राशन कार्ड बन कर आ गया है. बाढ़ खत्म होते ही राशन कार्ड बांट दिये जायेंगे. किसी का नाम छूटा होगा तो उसका भी राशन कार्ड शीघ्र बनाया जायेगा.
फिलहाल बाढ़ से आधा गांव जलमग्न है.अब तक सरकार की तरफ से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हुई है.