रसड़ा: राशन वितरित न करने पर जनता में आक्रोश, छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

 

रसड़ा, बलिया. क्षेत्र के मंदा गांव स्थित राजीव गांधी कंप्यूटर शिक्षा मिशन में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह में 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह विशिष्ट अतिथि संतोष पांडे गौरी शंकर सिंह संस्था के डायरेक्टर श्रीमती ममता सिंह व्यवस्थापक राजीव कुमार सिंह मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

जूही, प्रतिभा, खुशबू, पारुल, कशिश, अरशद अली, मिथिलेश राजभर, नीतू, हीना, स्नेहा, संजना, आंचल छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र संदीप कुमार, कुमारी अंजली, कविता, जूही सिंह, प्रतिभा, राहुल कुमार भारती, सिमरन, राहुल कुमार आजाद, पूजा चौहान, आरती पांडे को अतिथियों ने मेडल पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. व्यस्थापक राजीव सिंह ने रमेश सिंह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वही डायरेक्टर श्री मती ममता सिंह ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. रमेश सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से प्रतिभाएं उभर कर सामने आती है. इस मौके पर प्रवन्धक दिनेश यादव, अर्जुन जी जायसवाल, अमीर हसन आदि उपस्थित रहे. संचालन शैलजा यादव एवं गणेश प्रजापति ने किया.

 

कोटेदार द्वारा कम राशन देने एवं फरवरी माह का राशन वितरित न करने पर लोगों में आक्रोश

रसड़ा. क्षेत्र के लखुआ गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में ग्राम सभा की खुली बैठक रविवार को की गई. बैठक में कोटेदार द्वारा कम राशन देने एवं फरवरी माह का राशन वितरित न करने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. कोटेदार के खिलाफ संघर्ष की रणनीति तैयार की गयी. ग्रामीणों ने कोटेदार पर गरीबों का राशन चार से पांच किलो कम देने एवम फरवरी माह का राशन न बाटने पर सम्बन्धित अधिकारियों के यहां शिकायती पत्र देने का प्रस्ताव पास किया. प्रधान जंग बहादुर राजभर के कहा कि सरकार गरीबो के लिये मुफ्त राशन दे वहीं कोटेदार द्वारा गरीबो का निवाला हजम कर लिया जा रहा है. सम्बन्धित अधिकारियों को पत्रक सौपा जाएगा अगर कार्यवाही नही की गई एक सप्ताह बाद तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन तब तक किया जायेगा जब तक जांच कर कार्यवाही नही कर दी जायेगी. इस मौके पर सुनील सिंह, अशोक सिंह, डॉ श्री भगवान, हरिहर गोंड़, शंभू निषाद, शारदानंद, गिरधर सिंह, शिव मुनिया देवी, लक्ष्मीना देवी, शारदा देवी, रिंकू देवी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे.

(रसड़ा संवाददाता संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’