बलिया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बलिया नगर में सेवा विभाग के तत्वाधान में बलिया के कुंवर सिंह चौराहा स्थित माधव सेवा बस्ती व उपभोक्ता फोरम के निकट की दयानन्द सेवा बस्ती में दीपावली के शुभ अवसर पर मिट्टी के दिए, बत्ती, माचिस तिल का तेल, मिष्ठान व प्रसाद आदि पूजन सामग्री का वितरण किया गया और सेवा बस्ती के लोगों को दीवाली की सार्थकता के बारे में बताया गया. वितरण के समय छोटे छोटे बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता स्पष्ट झलक रही थी. उपस्थित मातृशक्तियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सबको शुभाशीर्वाद दिया.
इस क्रम में उपस्थित सेवा बस्ती के लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के अधिकाधिक उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया.
इस अवसर पर बलिया नगर के सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री, जिला प्रचारक सत्येन्द्र , जिला सेवा प्रमुख डॉ सन्तोष तिवारी, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख सत्यव्रत सिंह, जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन, सह सम्पर्क प्रमुख सौरभ पाण्डेय, नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख चंद्रशेखर, नगर प्रचारक सचिन, वीरेंद्र सिंह, अम्बरीश शुक्ल, सुशील पाण्डेय, कृपानिधि पाण्डेय उपस्थित थे.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)