रसड़ा: जिला जेल की बदहाली को लेकर स्थानीय विधायक उमाशंकर सिंह ने उसे शहर से बाहर स्थानांतरित करने का मुद्दा विधान सभा में उठाया. विधायक ने जिला जेल के बारे में कहा कि उस जेल में कोई व्यवस्था ही नहीं है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में 339 कैदियों की रहने की व्यवस्था है लेकिन जेल में 850 से 900 कैदी रखे जा रहे हैं. जेल में न तो पर्याप्त शौचालय हैं और न ही अन्य किसी प्रकार की व्यवस्था है.
विधायक ने कहा कि पिछले वर्ष भारी बरसात के कारण जेल में काफी जल जमाव हो गया था. इस कारण सभी कैदियों को आम्बेडकर नगर और आजमगढ़ की जेलों में शिफ्ट किया गया था. इससे अराजक स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.
उन्होंने कहा कि इस जेल को शहरी क्षेत्र से स्थानांतरण कर अन्य जगह बनाया जायेगा तो इस जेल की जमीन से जो रेनेव्यू प्राप्त होगा उससे अधिक क्षमता की जेल भी बन जायेगी. पैसे की भी बचत होगी.(फाइल फोटो)