कोटवारी मोड़ पर जाम के दौरान पुलिसिया कार्रवाई की निंदा

रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह

रामलीला मैदान में जन संघर्ष समिति एवं मजदूर किसानों की बैठक हुई. कोटवारी मोड़ पर जाम के दौरान पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की गई.

बतौर मुख्य अतिथि राघवेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशासन एवं जनता के बीच आपसी सामंजस्य न होने के कारण कोटवारी मोड़ पर पुलिस एवं जनता के बीच में संघर्ष हुआ, जो निंदनीय है. इस तरह की घटना को लोकतंत्र के लिए घातक बताया. शासन प्रशासन को लोगों की भावनाओं के साथ मिलजुल कर काम करने की मांग किया.

चेताया की लोगों की भावनाओ पर कुठाराघात होगा तो इस तरह घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जाएगी. प्रदेश में दलितों पिछड़ों एवं गरीबों पर उत्पीड़न एवं अत्याचार में बढ़ोतरी हुई है. इस मौके पर शिवपूजन, हरीनाथ, शिवकुमार, श्यामसुंदर, शैलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. संचालन सदानंद गौतम ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’