राम कथा सुनने वाला भी संकट हर लेता है- बाल संत बैरागी

दुबहर (बलिया)। यदि मानव श्रद्धा एवं भक्ति पूर्वक श्रीराम कथा का श्रवण एवं मनन करें तो वह संसार के समस्त पापों से मुक्त होकर इश्वर तुल्य हो जाता है. उस प्राणी का कभी कोई अमंगल नहीं होता. उक्त उदगार श्री श्री 108 बाल संत बैरागी जी महाराज ने मंगलवार को क्षेत्र के पिपरा गांव स्थित श्री दिनेश्वर नाथ महादेव मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा अमृत के अवसर पर चतुर्थ दिन व्यक्त किया.

कहा कि जिस प्रकार हनुमान जी भगवान श्री राम के मात्र सानिध्य में रह कर स्वयं दूसरों के मोक्ष दाता बन गए. उसी प्रकार केवल श्री राम कथा के सानिध्य में रहने वाला प्राणी दूसरों के कष्ट को भी हर लेता है. भगवान श्रीराम उनके अंतरात्मा में बस कर उसकी बुद्धि को सत्कर्म की ओर अग्रसर कराते हैं. जिसके कारण वह सदैव सत्कर्म करते हुए परोपकार करता है.

इस अवसर पर ग्राम प्रधान अमर गिरी, ओमप्रकाश पर्वत, श्री श्री 108 श्री राम दास जी महाराज, आचार्य संतोष उपाध्याय, अखिलेश गुप्ता, पंडित पंडित चतुर्भुज नारायण दुबे, शिव शंकर वर्मा, दद्दन वर्मा, छोटे लाल वर्मा, दिलीप यादव, इंद्रदेव यादव, नंदजी यादव, मिथिलेश वर्मा, अखिलेश वर्मा, लल्लन यादव, रघुनाथ गिरी, शिव मुनि यादव, काशीनाथ यादव आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’