राजेश कुमार तिवारी ने बांसडीह सीओ और प्रीति त्रिपाठी ने सीओ सिटी का लिया चार्ज

बांसडीह, बलिया. पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसमें बांसडीह में तन्मयता के साथ काम करने वाली सीओ प्रीति त्रिपाठी को जिला मुख्यालय पर सिटी का चार्ज दिया गया है.

वहीं सिकंदरपुर में क्षेत्राधिकारी रहे राजेश कुमार तिवारी ने बांसडीह का चार्ज मंगलवार को ले लिया. नवागत क्षेत्राधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में अपराध और अवैध कार्यों पर नियंत्रण रखना ही प्राथमिकता है. गलत कार्यों में संलिप्तता किसी को भी पाया जायेगा तो बख्शा नहीं जायेगा.

नवागत सीओ ने कहा कि 2007 बैच का पीपीएस हूं , जिले के बॉर्डर बैरिया , तथा सिकंदरपुर में तैनाती रही.अब बांसडीह में चार्ज लिया हूं. क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे यही लोगों से अपेक्षा है. यदि कोई कानून हाथ में लेगा निश्चित ही कार्रवाई होगी.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE