पहली बार सीएम को निकाय चुनाव में सभा करना पड़ रहा
रेवती (बलिया)। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने गुरुवार को नगर मेें आधा दर्जन से अधिक चौपाल लगा कर जनता से नगर पंचायत की अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी मुदिता तिवारी को धर्म जाति संप्रदाय से ऊपर उठकर समर्थन करने की अपील किया.
उन्होने कहा कि इस बार नगर में अराजकता पैदा कर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है. कार्यकर्ता धैर्य व संयम के साथ जनता से संवाद स्थापित बनाये रखें.
उन्होंने कहा कि सपा के पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश का जो विकास हुआ था. सरकार ने उसे रोक दिया है. मंदिर मस्जिद धर्म के नाम जनता को बरगलाने का कार्य हो रहा है. देश व प्रदेश के इतिहास मे यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि प्रदेश का मुख्यमंत्री स्थानीय निकाय में चुनावी सभा आयोजित कर रहे है. जिले में सहतवार व रसड़ा में सपा प्रत्याशी लड़ाई में तथा शेष नगर पालिका व नगर पंचायत में हम एक नंबर पर है. यह चुनाव भाजपा के लिए 2019 में होने वाले चुनाव में विदाई का खाका बनेगा.
जन चौपाल के पश्चात उन्होंने ने पूर्व चैयरमेन रामेश्वर नाथ तिवारी के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मोदी व योगी की नीतियों से जनता का मोह भंग हो चुका है. 2019 का चुनाव मोदी बनाम अखिलेश यादव के नाम पर लड़ा जायेगा. नोटबंदी व जीएसटी के चलते जो बेरोजगारी बढी है. उसका दंड जनता देगी. इस अवसर पर सपा नेता राणा प्रताप सिंह, समाजसेवी अभिज्ञान तिवारी, बरमेश्वर चौधरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार पाठक, राघवेंद्र सिंह, रामराज तिवारी, हैपी पांडेय, विजय कुमार केशरी आदि शामिल रहे.