बलिया : रेवती के पांच नंबर वार्ड में बंदर के धक्के के कारण छत की रेलिंग गिरने से दो महिलाओं सहित एक बच्चा घायल हो गया. घायल महिलाओं में से एक की मौत हो गयी.
खबर है कि चानमुनी देवी (45) मंगलवार की शाम घर की छत पर गई थी. तभी दो बंदर झगड़ते हुए महिला के पास कूद गये. उनसे डरकर चानमुनी देवी अपने ढाई वर्षीय पुत्र हिमाचल तथा एक अन्य महिला निशा (25) के साथ भागने लगीं.
इस बीच बंदर के धक्के से छत की रेलिंग गिर गई. इससे बच्चे समेत दोनों महिलायें घायल हो गयीं. घरवालों ने तीनों को रेवती सीएचसी में भर्ती कराया. निशा और बालक का इलाज सीएचसी में हुआ.
गंभीर चोट के कारण चानमुनी देवी को तत्काल बलिया और फिर वाराणसी रेफर कर दिया गया. बीएचयू में भी चिकित्सकों ने जवाब दे दिया. उसे लेकर घरवाले देर रात रेवती पहुंचे और तभी उसकी मौत हो गई.