रसड़ा मंडी में खाद्य विभाग के छापे, 30 हजार के सामान जब्त

बलिया: खाद्य पदार्थ में मिलावट को रोकने के लिए आज़मगढ़ मंडल के सहायक आयुक्त (खाद्य) वीके पांडेय, अभिहित अधिकारी और बलिया के महेंद्र श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में रसड़ा मंडी में छापे मारे गये. इस दौरान 30,300 रुपये के सामान जब्त किये गये. सात नमूने भी लिये गये.

छापे में मिथ्याछाप वनस्पति और सरसों तेल के 16 टिन जब्त किये गये. साथ ही 16000 रुपये के 238 किलो वनस्पति (जिओ लाइट ब्राण्ड), सरसों तेल (जिओ लाइट ब्रांड) 128 किलो , 13000 रुपये मूल्य के 13 किलो नमकीन (प्रकाश ब्राण्ड), बेसन (अनारकली गोल्ड ब्राण्ड), नमकीन, पनीर बेसन के लड्डू के नमूने लिए गये.

टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश राय, नरेन्द्र कुमार, बिपिन कुमार गिरी और संतोष कुमार शामिल थे. टीम के साथ रसड़ा पुलिस तैनात थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’