खाद के गोदाम और दुकान पर छापा, गोदाम सील

बैरिया: कोटवां मोड़ पर वीर बहादुर उर्वरक केन्द्र रानीगंज में जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार पटेल ने मंगलवार को छापा मारा. इस दौरान मानक से अधिक खाद रखने के कारण गोदाम को सील कर दिया गया. वहीं दुकान से बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

खाद बिक्रेता के एक नंबर गोदाम में छापे के दौरान यूरिया शक्तीमान की 700 बोरी यूरिया, जेपी 800 बोरी पोटास, 300 बोरी डीएपी, 1792 बोरी डीएपी कृभको, 500 बोरी डीएपी आईपीएल, 600 बोरी मोप पोटास, 50 बोरी अमोनिया सरदार, 60 बोरी और 150 बाल्टी जाईम पायी गयी. बेतरतीब तरीके से रखने के कारण वास्तविक संख्या स्पष्ट नहीं हुआ.

वहीं, दुकान पर भी आईपीएल डीएपी 300 बोरी यूरिया शक्तिमान, 60 बोरी डीएपी नवरत्न, 100 बोरी आईपीएल डीएपी, 325 बोरी कैल्शियम, उत्तम 96 बोरी, कैल्शियम, 24 बोरी जिंक सम्राट, शक्तिमान जिंक 4 बोरी और एसएसपी 4 बोरी पायी गयी.

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि चूंकि दुकान में परिवार भी रहता है जिससे उसे सील नहीं किया जा सका. स्टाक की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. स्पष्ट जबाब न मिलने पर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’