सुखपुरा में कटिया कनेक्शनधारियों पर छापेमारी, हड़कम्प

सुखपुरा(बलिया)। विद्युत सबस्टेशन सुखपुरा के अवर अभियन्ता रवि कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ सुखपुरा चट्टी पर बुधवार को कटिया फंसा कर अवैध विद्युत जलाने वालों एवं मानक के विपरीत कनेक्शन लेने वालों उपभोक्ताओं की सघन चेकिंग की. इस क्रम मे लगभग एक दर्जन लोगों की लाइन काटी गयी. साथ ही लोगों से एक सप्ताह के भीतर अविलंब वैध विद्युत कनेक्शन लेने को कहा गया. इस अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. बहुतेरे दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर भाग गए. अवर अभियन्ता ने कामर्शियल कनेक्शन नहीं होने पर अविलंब विद्युत भार बढ़ाने की और कमर्शियल कनेक्शन लेने की हिदायत दी. जेई ने बताया कि अभियान एक सप्ताह तक चलेगा. इस अभियान में अशोक यादव, सचिन, अमरनाथ यादव, संजय यादव, निरंजन राम, हरिनारायण यादव आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’