बैरिया : खाकी बाबा सर्वजन हिताय संस्थान द्वारा आश्रम संकीर्तन नगर पर रविवार को आयोजित द्वाबा स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में 123 छात्रों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में राहुल कुमार निवासी लच्छू टोला प्रथम स्थान पर रहा. वहीं, दलनछपरा के नीरज सिंह दूसरे और सूरज कुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे.
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता स्नेहिल पांडेय ने पहले, दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया. साथ ही, 14 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चांदपुर की छात्रा कृतिका कुशवाहा को सम्मानित किया गया.
बता दें कि खाकी बाबा सर्वजन हिताय संस्था के प्रबंधक शैलेश सिंह पिछले 2 वर्षों से हर रविवार को क्षेत्र के युवाओं और छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. यह प्रतियोगिता मुफ्त होती है. समय-समय पर सिंह बलिया जनपद के नौकरी करने वाले लोगों को भी युवाओं के मोटिवेशन के लिए बुलाया जाता है.
पुरस्कार वितरण के दौरान भारतीय सेना के धीरज सिंह, कृष्ण मुरारी चौबे, ज्योति जीवन वर्मा, आनंद श्रीवास्तव, रितेश गुप्त, मनीष गुप्त, बृजेश यादव आदि उपस्थित रहे. विजेताओं की तो तारीफ के साथ ही सफल न होने वालों का भी उत्साहवर्धन किया गया.