मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन

बलिया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने संसदीय/विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन कर दिया है. बताया है कि उक्त प्रकाशन की सूची जनपद के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 357-बेल्थरारोड, 358 रसड़ा, 359 सिकन्दपुर, 360 फेफना, 361 बलिया नगर, 362 बांसडीह एवं 363 बैरिया में देखी जा सकती है.

इसे भी पढ़ें – जानिए सोमवार को जिले में क्या क्या हुआ

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’