सड़क निर्माण में हो रही देरी से जनता में आक्रोश

बेल्थरारोड, बलिया. चौकिया मोड़ से तेंदुआ ग्राम सभा तक बलिया वाया लखनऊ होते हुए राजधानी दिल्ली को जाने वाली राज्य मार्ग पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुका है जिसका शिलान्यास क्षेत्रीय सांसद रविंद्र कुशवाहा द्वारा 14 करोड़ रुपया और की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया जा चुका है, लेकिन साल भर से ऊपर हो गए इस सड़क के निर्माण कार्य अब तक नहीं पूरा हुआ. बीच में दो बार सड़क के पिचिंग कार्य रुक रुक कर चालू और बंद हुआ जिससे क्षेत्र के लोगों में आए दिन भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है सड़क किनारे दुकानदारी कर रहे लोगों को भी धूल उड़ने के कारण भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वहीं बाइक से आने जाने वाले लोगों को सड़क न बनने दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है तो आए दिन सड़क पर अनियंत्रित होकर लोग फिसल कर गिर के जख्मी हो जाते हैं जिसके वजह से लोगों में भारी आक्रोश है सड़क के खराब हो जाने के कारण बिल्थरारोड के व्यवसायियों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रहा है. सड़क खराब होने से लोग बेल्थरा रोड खरीदारी करने आने से भी कतराते हैं इसका मुख्य कारण सड़क खराब बताई जाती है. इस सड़क के निर्माण ना होने के कारण लोगों में भारी आक्रोश है लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों के उदासीनता का जीता जागता सबूत तो वही नगर निवासी संतोष कुमार गुप्ता उर्फ घूरा का कहना है की इस सड़क के निर्माण ना होने से सड़क से उड़ने वाली धूल मिट्टी गर्दा से लोगों को बीमार बना रहा है

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’