दुबहड़: सरकार की मंशा के अनुरूप जन-जन तक समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जन स्वास्थ्य मेला का वृहद आयोजन आगामी 29 जनवरी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जाएगा.
सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि जन स्वास्थ्य मेला में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रचलित विभिन्न आवश्यक स्वास्थ्य योजनाओं, सुविधाओं और रोगों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जायेगी. साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मुफ्त इलाज भी किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य मेला में लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड भी वितरित किया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की.