बलिया। सतीश चन्द्र कालेज के पं. गोरखनाथ उपाध्याय क्रीडांगन में बृहस्पतिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि जननायक चन्द्रशेखर विवि के कुलपति प्रो. योगेन्द्र सिंह एवं प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार उपाध्याय ने पं. गोरखनाथ उपाध्याय क्रीडांगन का लोकार्पण किया. इस अवसर पर कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि खेलकूद का मूल आधार अनुशासन एवं चरित्र निर्माण होता है. इसके माध्यम से छात्रों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है.
प्रो. योगेन्द्र सिंह ने कहा, खेल के माध्यम से छात्रों में सामाजिक जागरूकता, सामूहिकता एवं सामाजिक क्रियाशीलता अनिवार्य रूप से विकसित किया जाता है. बोले जननायक चन्द्रशेखर विवि बलिया सहित पूर्वांचल की शैक्षिक अपेक्षाओं को पूर्णत: पूरा करेगा. क्योंकि इस विवि में मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, सूचना व संचार तकनीक की शिक्षा दी जायेगी.
प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार उपाध्याय ने कहा कि खेलकूद का मूल लक्ष्य स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण करना होता है. डॉ. गणेश कुमार पाठक, डॉ. विश्वप्रकाश मिश्र, डॉ. हरिकेष पाण्डेय, डॉ. मान सिंह, डॉ. संजय कुमार ठाकुर, डॉ. रामशरण पाण्डेय, डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय, डॉ. उमेश सिंह, डॉ. देवेन्द्र सिंह, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. अंगद सिंह, डॉ. शिवेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. श्रीपति कुमार यादव, डॉ. बृजभान यादव, डॉ. संजीव चौबे, राजेन्द्र कुमार राम, डॉ. बृजेश तिवारी, डॉ. ओमप्रकाश यादव, डॉ. रामअवतार ओझा, डॉ. श्रीरंगनाथ मिश्र, डॉ. अवनीश पाण्डेय, राजीव कुमार चौबे, कुन्दन शुक्ल, अशोक कुमार सिंह, राजीव कुमार ठाकुर, लालबाबू आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे.
Read These:
- गर्मी में रांची-छपरा समर स्पेशल ट्रेन की सौगात गर्मी में रांची-छपरा समर स्पेशल ट्रेन की सौगात
- सपा ने बदला पैंतरा, अब मुहम्मदाबाद से टाइगर मैदान में सपा ने बदला पैंतरा, अब मुहम्मदाबाद से टाइगर मैदान में
- बलिया जिले में 22 नामांकन अवैध, 99 वैध मिले बलिया जिले में 22 नामांकन अवैध, 99 वैध मिले
- चार्टर्ड प्लेन से आया हैदर अली टाइगर का सिंबल चार्टर्ड प्लेन से आया हैदर अली टाइगर का सिंबल
- कहीं हाथ ऊपर है, कहीं गजराज भारी है, कहीं फूल उग रहे हैं, कहीं साइकिल सवारी है कहीं हाथ ऊपर है,
- सुरहिया से डुमरिया तक रामगोविंद के लिए बच्चा पाठक ने जगाई अलख सुरहिया से डुमरिया तक रामगोविंद के लिए बच्चा पाठक ने जगाई अलख
Follow Us On :
- https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
- https://twitter.com/ballialive_