मालदा में सोल्जर अकादमी के तत्वावधान में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

सिकंदरपुर, बलिया. तहसील क्षेत्र के मालदा में सोल्जर अकादमी के तत्वावधान में गुरुवार को एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गृजेश यादव व विशिष्ट अतिथि नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक व वरिष्ठ सपा नेता शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई रहे.

आयोजित प्रतियोगिता में 1000 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें मात्र 35 अभ्यर्थी ही उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर पाए.
जिनमें प्रथम स्थान गुंजा शर्मा पुत्री भरत शर्मा निवासी मालदा, द्वितीय स्थान सृष्टि शर्मा पुत्री विजय शर्मा निवासी धराहरा तथा तृतीय स्थान विशाखा गुप्ता पुत्री मनोज गुप्ता ग्राम डूहा बिहरा रहे. प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के साथ अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किया गया.

इस दौरान मुख्य अतिथि ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभाएं कभी किसी की मोहताज नहीं होती हैं.

ऐसी प्रतिभाओं को आवश्यक है आगे बढ़ाना. विशिष्ट अतिथि अहमद अली ऊर्फ संजय भाई ने कहा कि यह बहुत ही प्रसन्नता का विषय है कि आज हमें इन प्रतिभाओं को सम्मानित व पुरस्कृत करने का मौका मिल रहा है. यदि प्रतिभाओं को ऐसे ही आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाए तो ये राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का नेतृत्व करेंगे.

पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख रूप से विश्राम यादव, चंद्रशेखर प्रजापति, ज्ञानेंद्र मिश्रा, अवनीश राय, इंद्रसेन यादव, वीरेंद्र यादव अवधेश यादव सूर्य नारायण यादव, हरकेश विश्वकर्मा आदि लोग शामिल रहे.

(सिकंदरपुर से संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’