

हल्दी,बलिया. विकास खण्ड बेलहरी के सीताकुंड ग्राम निवासी संजय कुमार पांडेय की पुत्री डॉ प्रियंका पांडेय ने पहले प्रयास में ही काशी हिन्दू विश्वविद्यालय(BHU) के इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस में डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन के लिए प्रवेश पाने में सफल रही है यह सफलता नेट पीजी आल इंडिया प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा में सम्मानित रैंक प्राप्त कर हासिल की है.
प्रियंका के चाचा हेमंत पांडेय चिंटू ने बताया की डॉ प्रियंका बचपन से ही एक प्रतिभाशाली छात्रा रही हैं इनकी स्कूलिंग काशी में सेंट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल CHGS (BHU) हुई. इन्होंने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई इंदिरा गांधी इंस्टीटूट ऑफ़ मेडिकल साइंस पटना से सम्पन की. एक मध्यम वर्ग परिवार की लड़की ने हमारे जिला के नाम को रोशन किया है साथ ही उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा बनेगी जो कुछ कर दिखाने का सपना देखती हों. डॉ प्रियंका के गांव सीताकुंड मै चहुं ओर खुशी का माहौल हैं. सभी निवासी को इस बेटी के उपलब्धि पर गौरान्वित महसूस कर रहे हैं.

(हल्दी से आरके सिंह की रिपोर्ट)