

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गाजीपुर में 14 नवंबर को कुल सवा घंटे का प्रवास होगा. प्रधानमन्त्री वाराणसी एयरपोर्ट से सुबह 10.55 बजे हेलीकाप्टर से उड़ेंगे और 11.30 बजे गाजीपुर के आरटीआई मैदान में उतरेंगे.
11.40 बजे हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. 11.58 बजे तक रेलवे सहित अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे. दोपहर 12 बजे से परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे. नरेन्द्र मोदी 1.10 बजे मंच से हेलीपैड पर पहुंचेंगे और 1.15 बजे हेलीकाप्टर से वाराणसी के लिए उड़ जाएंगे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्रियों में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के अलावा वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार, मानव संसाधन राज्य मंत्री डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहेंगे. साथ ही राज्यपाल राम नाईक भी उपस्थित रहेंगे. प्रदेश सरकार की ओर से प्रधानमंत्री की अगवानी पंचायत राज मंत्री रामगोविंद चौधरी करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के पूर्वाभ्यास के तहत शनिवार की सुबह वायु सेना का हेलीकाप्टर आरटीआई मैदान में उतरा और कुछ देर बाद लौट गया. कार्यक्रम की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है.
प्रधानमंत्री के गाजीपुर में कार्यक्रम से संबंधित अन्य खबरें –

- गाजीपुर से कोलकाता के लिए शब्दभेदी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री
- 3000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम
- पीएम दौरा के चलते 14 को गाजीपुर में रूट डाइवर्जन
- प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लोगों से जुटने का आह्वान