प्रेस फोटोग्राफर कन्हैया जी का देहावसान

बलिया। दैनिक समाचार पत्र के फोटोग्राफर कन्हैया जी गुप्ता के आकस्मिक निधन पर साहित्यकारों और पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी है. एक शोक सभा का आयोजन वयोवृद्ध समाजसेवी सिकंदर खान की अध्यक्षता में  किया गया.

शोक सभा में बोलते हुए सुदेश्वर अनाम ने कहा कि कन्हैया जी एक मिलनसार और खुशदिल इंसान थे. इनके आकस्मिक निधन की खबर सुनने के बाद विश्वास नहीं हुआ था. शोक सभा में बोलते हुए मधुसूदन सिंह ने कन्हैया को कर्मयोद्धा कहा. सिकंदर खान ने कन्हैया को नेक दिल इंसान बताया. राजकुमार यादव ने हंसमुख और दोस्ती निभाने वाला बताया. विष्णुकांत चौधरी ने कन्हैया जी को समाजसेवी बताया. सुशील कुमार पांडेय ने कन्हैया को अच्छा इंसान बताया. अन्य वक्ताओं में महफूज आलम, मदन जी, सूरज समदर्शी, अमावस यादव, फतेहचंद बेचैन, मुशीर जैदी  आदि प्रमुख रहे. सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर कन्हैया जी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की,

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’