प्री-मानसून में ही खिल उठे चेहरे, कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम

बलिया लाइव टीम
बनारस। बादलों ने सोमवार की दोपहर काशी में और शाम तक बलिया समेत पूर्वांचल के कई जिलों में दस्तक दे दी. बनारस में तेज गरज-चमक के साथ करीब दो घंटे तक हुई झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे. आसपास के जिलों में भी कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हुई. माना जा रहा है कि जल्द ही खरीफ की फसल की बुवाई शुरू हो जाएगी. इस वर्ष अच्छी मानसूनी वर्षा होने की खबरों को लेकर किसान काफी उत्साहित है. अधिकांश किसान धान की नर्सरी डाल  चुके हैं. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय की माने तो यह प्री मानसून बारिश है. 21 जून तक पूर्वांचल में मानसून के आऩे के आसार हैं. अमूमन बनारस में 15 से 22 जून तक मानसून आता है. अच्छी बारिश की उम्मीद संजोए किसान इस बार उत्साहित हैं.
आकाशीय बिजली ने ली छह जानें
बनारस में लंका के पास सामने घाट में दो की मौत हो गई और पांच झुलस गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जाती है. गंभीर रूप से झुलसे लोगों का बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र में भी एक की मौत हो गई. उधर, मिर्जापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र के ओईनवा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आईं दो महिलाएं, गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जबकि आजमगढ़ के बरदह इलाके के दूबरा बाजार में दो लोगों ने आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम तोड़ दिया और दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं मेहनगर के जाफरपुर में 11 वर्षीय बच्चे की बिजली गिरने से मौत हो गई.
लंका से बाबतपुर तक झमाझम बरसे बदरा
वाराणसी में दोपहर में सबसे पहले लंका से बादलों ने प्रवेश किया. इसके बाद बीच शहर से होते हुए बाबतपुर तक हर तरफ झमाझम बारिश शुरू हो गई. कई दिनों से उमस भरी गर्मी में परेशान लोग खुद को रोक नहीं सके और बारिश का पूरा आनंद लेने छतों पर पहुंच गए. शहर के निचले इलाकों में कुछ देर के लिए जलजमाव की स्थिति भी हो गई. देर शाम तक कई इलाकों में जलजमाव से यातायात प्रभावित हुआ.
बलिया में देर शाम को दस्तक
चंदौली में दोपहर दो बजे झमाझम बारिश हुई है. लगभग आधे घंटे तक बारिश का सिलसिला जारी रहा. प्री मानसून की बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. धान की नर्सरी को पिछड़े किसानों के लिए बारिश संजीवनी का काम करेगी. भदोही में रिमझिम बारिश हुई. जौनपुर में तेज गरज के साथ बारिश हुई है. सोमवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे बलिया में भी बारिश ने दस्तक दी. इससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस किया. किसान बेसब्री से मानसून के आने का इंतजार कर रहे हैं.
(फोटो- शंकर चतुर्वेदी की फेसबुक वाल से)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’