बांसडीह : फर्जी फेसबुक आईडी से क्षेत्र के एक गांव की युवती का अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ छेड़खानी व आईटी एक्ट के मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. उधर, आरोपी ने मंगलवार को एक दूसरा वीडियो भी वायरल कर दिया है.
प्रभारी कोतवाल कमला यादव ने बताया कि युवती के पता की तहरीर पर कृष्णा साहनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मु्कदमा कायम किया गया है. आरोपी युवक गांव से फरार हैं.
तहरीर में युवती के पिता ने आरोप लगाया हैं कि वर्ष 2018 में भी आरोपी युवक ने उनकी पुत्री के साथ छेड़खानी की थी. वह युवक युवती को ब्लैक मेल भी करता रहा है.
उधर, युवक ने सोमवार की देर रात युवती का एक अलग वीडयो वायरल कर दिया है. बांसडीह कोतवाली पंहुचे एसपी देवेन्द्र नाथ युवक के खिलाफ कड़ी कारवाई का निर्देश दिया है.