जिला योजना समिति के सदस्य के लिए चुनी गईं पूनम

बलिया। नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में जिला योजना समिति के पिछड़ा वर्ग श्रेणी के एक सदस्य पद के लिए जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में निर्वाचन संपन्न हुआ. जिसमें 82 मत पाकर नगर पंचायत बिल्थरारोड की सभासद पूनम जिला योजना समिति के सदस्य के रूप में चयनित हुई. इससे पहले अनारक्षित महिला व अनुसूचित श्रेणी के दो सदस्य बलिया नगरपालिका की संगीता व नपं चितबड़ागांव की राजरती देवी निर्विरोध चुनी जा चुकी हैं.

बता दें कि नगरीय निकाय के निर्वाचित सदस्यों में से कुल तीन को जिला योजना समिति के सदस्य के रूप में चयनित किया जाना था.

बुधवार को जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में हुए निर्वाचन में जिले के कुल 167 निर्वाचित सदस्यों में से 136 ने प्रतिभाग किया. इसमें दो मत निरस्त हो गए. नगर पंचायत बिल्थरारोड की सभासद पूनम को 82 तथा सहतवार नगर पंचायत की हीना परवीन को 52 मत मिले. इस प्रकार जिला योजना समिति के सदस्य के रूप में पूनम को चुन लिया गया. इस प्रकार नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से नगर पालिका परिषद बलिया की संगीता देवी, नगर पंचायत चितबड़ागांव की राजवती देवी व नगर पंचायत बिल्थरारोड की पूनम को जिला योजना समिति के सदस्य के रूप में चयन हुआ है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’