खरीद-दरौली के बीच पीपा पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में

सिकन्दरपुर : क्षेत्र के खरीद एवं दरौली घाटों के बीच घाघरा नदी पर पीपा पुल का निर्माण अंतिम चरण में है. दक्षिणी पाट खरीद घाट की तरफ नदी में पीपे जोड़ कर पुल तैयार कर लिया गया है. पुल की दोनों तरफ के नाकों का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है.

हालांकि उत्तरी पाट में दरौली घाट की तरफ आवश्यक पीपे जोड़ने के साथ ही एक तरफ का नाका तैयार हो गया है. इस पुल के दक्षिण तरफ के नाके का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है. साथ ही घाट तक जाने आने और बीच नदी में रास्ता बनाने का काम भी युद्धस्तर पर चल रहा है.

निर्माण कार्य की देख रेख कर रहे ठेकेदार राजनारायण ठाकुर ने बताया कि रास्ता बनाने का काम पूरा होते ही उस पर लोहे के प्लेट बिछाए जाएंगे. इससे वाहनों के साथ ही पैदल आने-जाने करने वालों को भी कठिनाई नहीं होगी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

पुल बनने में देर के सवाल पर उन्होंने बताया कि पैंटून ब्रिज के निर्माण में देरी का कारण देर से निर्माण का ठेका होना है. इससे निर्माण कार्य में देर होना लाजिमी है. वैसे ठेका में विलंब के बावजूद जल्दी इस वर्ष पुल तैयार हुआ है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE