गुस्से में घर से फरार 17 वर्षीय युवती को पुलिस ने भाई के हवाले किया

बेल्थरारोड, बलिया. परिजनों से गुस्से में होकर घर से फरार 17 वर्षीया युवती को पुलिस द्वारा उसके भाई के हवाले शनिवार की शाम बेल्थरारोड रोडवेज बस में किया गया.

जानकारी के अनुसार बताया गया है।उक्त ज्योति देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोरी की निवासिनी है. जिसे घर
में उसकी मां ने अनावश्यक मोबाइल चलाने पर शुक्रवार की देर रात डांट दी थी. जिसके गुस्से में आकर उक्त युवती शनिवार की प्रातः 8 बजे घर से फरार हो गई. और वह भटकते हुए बिल्थरारोड रोडवेज बस डिपो पहुंच गई. जहां पर उसकी संदिग्ध गतिविधि को देख कमलेश पांडे नामक परिचालक ने पूछताछ शुरू किया. और अपने महिला अधिकारी वरिष्ठ केंद्र प्रभारी ममता देवी से अवगत कराते हुए युवती को उनके हवाले कर दिया

 

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

महिला अधिकारी की सूचना पर पुलिस बिल्थरारोड रोडवेज बस डिपो पहुंची. और युवती से पूछताछ के बाद उसके भाई मनोज कुमार को मोबाईल से सूचना दिया.

 

भाई मनोज सूचना पाकर मौके पर बिल्थरारोड रोडवेज डिपो पहुंचा और पुलिस ने सुपुर्दगीनामा पत्र तैयार करा कर युवती को उसके भाई के हवाले कर दिया. मौके पर मौजूद भीड़ द्वारा रोडवेज कर्मियों एवं पुलिस अंकूर वर्मा के इस नेक कार्य की सराहना मौजूदा लोगों द्वारा किया गया.

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE