

सुखपुरा: अयोध्या मामले में अदालत के फैसले के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी पुलिस लोगों को धन्यवाद कर रही है. इस कड़ी में सुखपुरा थाने पर प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता में सभी सम्मानित नागरिक, मंदिर के पुजारी, मस्जिद के मौलवी आदि की एक बैठक संपन्न हुई.
थानाध्यक्ष ने सबके प्रति आभार जताते हुए कहा कि अयोध्या फैसले के बाद शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आप लोगों का भरपूर योगदान रहा. इसके लिए सुखपुरा पुलिस आपका आभारी है.

इस मौके पर उप निरीक्षक अखिलेश कुमार पांडेय, ब्रजेश्वर पान्डेय, सुरेन्द्र नाथ सोनकर, हरेन्द्र शाहनी ,योगेन्द्र यादव,आनन्द सिंह पिन्टू, अनिल सिंह, बसन्त सिंह,अप्पू सिंह, सरफराज, अहमद डा. कलीम वारसी, जिऊत पान्डेय आदि लोग मौजूद थे.