परीक्षा केंद्र में अनुपस्थित दो महिला कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ तहरीर

बांसडीह : यूपी बोर्ड परीक्षा में दो महिला कक्ष निरीक्षकों की अनुपस्थिति पर केंद्र व्यवस्थापक की रिपोर्ट पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार बांसडीह गुलाब चंद्रा ने पुलिस को मुकदमा दर्ज़ करने की तहरीर दी है. गुरुवार को सुबह पाली में तहसीलदार बांसडीह इंटर कालेज में औचक निरीक्षण कर रहे थे.

उस समय गृहविज्ञान की परीक्षा चल रही थी लेकिन महिला कक्ष निरीक्षक नहीं थी. सेक्टर मजिस्ट्रेट ने आपत्ति दर्ज करायी तो केंद्र व्यवस्थापक ने लिखित रूप से दो सहायक अध्यापिकाओं के अनुपस्थित होने की शिकायत की.

 

बोर्ड परीक्षा में 18 फरवरी की द्वितीय पाली के इंटर की सामान्य हिन्दी परीक्षा में प्राथमिक विद्यालय दरांव की सहायक अध्यापिका सारिका अनुपस्थित रहीं. गुरुवार को हाईस्कूल गृहविज्ञान की परीक्षा में अनुदेशक सरोज अनुपस्थित रहीं.

केंद्र व्यवस्थापक हरेराम पांडेय ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गयी रिपोर्ट में कहा कि महिला कक्ष निरीक्षक के अनुपस्थित होने से परीक्षा में व्यवधान हुआ है. रिपोर्ट पर तहसीलदार बांसडीह ने दोनों के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली में तहरीर दी है.

 

 

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है. इसकी जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’