दो लवगुरुओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो लड़कियां भी बरामद

रेवती बलिया. ट्यूशन पढ़ाने वाले दो लव गुरुओं को पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ ही दो लड़कियों को बरामद कर लिया. पुलिस ने दोनों लव गुरूओं को सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया. वहीं, दोनों लड़कियों को उनके परिजनों की सुपुर्दगी में चिकित्सीय परीक्षण के लिए महिला पुलिस के साथ जिला मुख्यालय भेज दिया.

युवती को तालीम दे रहा था मौलवी

बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ले की रहने वाली 19 वर्षीया अल्पसंख्यक युवती को एक मौलवी काफी दिनों से तालिम दे रहा था. तालिम देते देते एक माह पहले मौलवी युवती को लेकर फरार हो गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शमशेर आलम पुत्र सतार दर्जी (निवासी फरखूहिया सीतामढ़ी बिहार) के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था. पुलिस उसी समय से मौलवी और युवती को बरामद करने के प्रयास में लगी हुई थी. पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से मौलवी को गिरफ्तार करते हुए युवती को बरामद कर लिया. पूछताछ में आरोपी शमशेर आलम ने बताया कि मैं मौलवी हूं. बैरिया के मदरसा में पढ़ाता हूं. इस युवती को भी ट्यूशन पढ़ा रहा था. उसने बताया कि हम एक दूसरे से मोहब्बत करते हैं. मैंने कोई अपहरण नहीं किया है. दोनों आदमी राजी खुशी से गए थे. पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज करने के बाद शमशेर आलम को चालान न्यायालय कर दिया.

दूसरी तरफ….

बैरिया थाना क्षेत्र के गांव से एक नाबालिग किशोरी को ट्यूशन पढ़ाने वाला टीचर बहला फुसला कर भगा ले गया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुरेमनपुर स्टेशन के निकट से ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर को गिरफ्तार कर किशोरी को भी बरामद कर लिया गया. एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि नाबालिग किशोरी रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है, जो बैरिया थाना क्षेत्र के गांव में अपने ननिहाल में रहती थी. पुलिस ने ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर को सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया. वहीं नाबालिग किशोरी को मेडिकल मुआयना के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया.

रेवती से पुष्पेंद्र तिवारी सिंधु की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’