हल्दी,बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर के निर्देशन में अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में हल्दी पुलिस ने गुरुवार की सुबह ढाई किलो अवैध गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया.
हल्दी थाने के उपनिरीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक काफी मात्रा में गांजा लेकर कही जा रहा है.
सूचना मिलते की उ०नि०अपने हमराही का० प्रवेश चौहान, का०हर्षित पाण्डेय, कांस्टेबल देवेंद्र प्रताप के साथ उक्त स्थान पर पहुंच गए. पुलिस को देख एक संदिग्ध युवक भागने लगा. पुलिस ने दौड़ा कर उक्त युवक को पकड़ा तो उसके पास से झोले में दो किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ.
पकड़े गए युवक ने अपना नाम मंजीत यादव पुत्र भीम सागर यादव निवासी अगरौली(दोपही),थाना हल्दी बताया.
पुलिस ने पकड़े गए युवक को मु०अ०सं० 169/2022 धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया. थानाध्यक्ष हल्दी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस युवक पर हल्दी थाने में पहले से धारा 380,511,323,504,506 व 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमे दर्ज है.
(हल्दी से आरके की रिपोर्ट)