
बलिया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बलिया जिले के पर्यावरण संरक्षण व सेवा विभाग के निर्देशन में बांसडीह नगर के देवडीह गांव तथा बांसडीह खण्ड के बकवां व सेरियां गांव में वृक्षारोपण किया गया. खण्ड कार्यवाह सौरभ सिंह व सह खण्ड कार्यवाह नीरज के प्रयास इन स्थानों पर बरगद, पाकड़, पीपल, नीम, छीतवन आदि अनेक पौधों का रोपण किया गया.
बांसडीह खंड के खंड संघ चालक अजय कुमार पांडेय की उपस्थिति में स्वयंसेवकों एवं ग्रामीणों ने पौधारोपण किया. वृक्षारोपण के दौरान खंड संघचालक अजय पांडेय ने उपस्थित लोगों को उन पौधों की सुरक्षा व संरक्षा के लिए संकल्प दिलवाया.
इस अवसर पर जिला सेवा प्रमुख डॉ सन्तोष तिवारी ने बताया कि वृक्ष धरा का आभूषण है. यह हम सबकी महती जिम्मेदारी बनती है कि हम वृक्ष लगाएं व उसके संरक्षा अपने पुत्र के समान करें.
इस अवसर पर जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख सत्यव्रत, देवडीह के प्रधान विनय सिंह, बांसडीह खण्ड के खण्ड कार्यवाह/ सह जिला शारीरिक शिक्षक प्रमुख सौरभ सिंह,सह खंड कार्यवाह नीरज, जिला महाविद्यालयीन प्रमुख अभिनंदन सिंह, खंड संपर्क प्रमुख शैलेश, नवीन सिंह व तमाम ग्रामीण उपस्थित थे.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
(बांसडीह से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)