पिपरा पुल के पास बीए की छात्रा ने टोंस नदी में लगाई छलांग

बलिया। पिपरा पुल के पास शनिवार की दोपहर युवती ने टोंस नदी में छलांग लगा दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी. घंटों खोजबीन करने के बाद भी कामयाबी नहीं मिली.

बताया जाता है कि फेफना निवासी बीए की छात्रा रिन्की उर्फ नजमा (20) पुत्री जाकिर किसी बात से क्षुब्ध होकर घर से निकल पड़ी और पिपरा घाट पुल पर पहुंचकर टोंस नदी में छलांग लगा दिया. पानी में कूद रही युवती पर आसपास गाय व बकरी चरा रहे लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया. कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को डॉयल 100 पर दी. जानकारी मिलने के बाद फेफना थाने की पीआरवी पहुंच गयी तथा मामले से अधिकारियों को अवगत कराया. कुछ देर बाद एसओ फेफना अनिल चंद्र त्रिपाठी, एसओ चितबड़ागांव संजय सिंह यादव के साथ ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. मामले की खबर मिलने के बाद युवती के परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण भी नदी तट पर जुट गए. घटना स्थल पर युवती का हवाई चप्पल मिला है. एनडीआरएफ के जवानों ने घंटों तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’