बैंक से निकाले गये 50 हजार रुपये उड़ाकर चंपत हो गये उचक्के

बांसडीह : बैंक से रुपये निकालकर जा रहे व्यक्ति से शुक्रवार को उचक्कों ने 50 हजार रुपये उड़ा लिये.

दरांव निवासी श्रीनाथ सिंह शुक्रवार को करीब तीन बजे बांसडीह स्टेट बैक के अपने बचत खाते से 50 हजार रुपये निकाल कर गांव जा रहे थे. इंटर कालेज बांसडीह के सामने तीन- चार उच्चकों ने उन्हें रोककर बातो में उलझा कर साइकिल में रखे बैग में से पैसे लेकर चंपत हो गये.

इसकी जानकारी उन्हें घर पहुंचकर हुई. जब उन्होंने घर जाकर बैग खोला तो देखा कि पैसे नहीं हैं. श्रीनाथ सिंह ने अपने घर बनाने में काम लगाया था. पैसा गायब होने से घर में सभी दुखी हो गये. घटना की जानकारी पीड़ित ने बांसडीह कोतवाली पुलिस को दे दी है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE