बलिया. जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सीएचसी बांसडीह पर घायल मरीजों को फार्मासिस्ट द्वारा इलाज करनेऔर ऑन ड्यूटी चिकित्सक के अनुपस्थित को गंभीरता से लिया है और इसके जांच के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया है.
शनिवार को बांसडीह मनियर मार्ग पर पोखरा के आगे पेट्रोल पंप के सामने सुबह टेम्पो व बाइक में आमने सामने हुई भिड़ंत इसमें पढ़ने जा रहे 6 स्कूल के बच्चों समेत 10 घायल हो गए थे. जिन्हें ग्रामीणों ने सीएचसी बांसडीह पर ले गये. लेकिन घायलों को समुचित इलाज नहीं मिला. इसकी जानकारी होने पर डीएम ने इसे गंभीरता से लिया.
पता चला कि सीएचसी बांसडीह पर घायलों का इलाज फार्मासिस्ट द्वारा किया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर अनुपस्थित थे. इस पर डीएम ने इसकी जांच सीएमओ को दे दिया गया है.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)