पीजी कॉलेज सुदिष्टपुरी के प्राचार्य फिर चर्चा में

बैरिया (बलिया)। इस सत्र के समापन के साथ ही अवकाश ग्रहण करने वाले श्री सुदृष्टि बाबा पीजी कॉलेज सुदिष्टपुरी के प्राचार्य डॉ. एके पाण्डेय एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं.

इन पर शासन द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मवारियों की नियुक्ति पर रोक के बावजूद भर्ती करने की कवायद, अम्बेडकर शोध केन्द्र के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आए 7.5 लाख की घपलेबाजी, छात्रसंघ भवन, मनोरंजन कक्ष, विकलांग रैम्प निर्माण, गेट तोड़ कर बनाने आदि में घपलेबाजी का आरोप लगाया जा रहा है. इतना ही नहीं, इनके अवकाश ग्रहण करने के बाद आने वाले प्रचार्य कठिनाइयों से जूझना पड़े, इसलिये इस सत्र में छात्रों को पहली बार पांच-पांच पुस्तकें पुस्तकालय से दिलवाने के आरोप लग रहे हैं.

इस संन्दर्भ में भीखाछपरा निवासी अक्षयवर सिंह व इब्राहिमाबाद निवासी सुनील कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी/प्रशासक व उपजिलाधिकारी बैरिया के यहां शिकायत की गई है. इस क्रम में महाविद्यालय के प्रशासक व जिलाधिकारी ने डीआइओएस व उपजिलाधिकारी ने बैरिया थानाध्यक्ष को जांच सौंपी है. इस बाबत पूछे जाने पर प्राचार्य डॉ. एके पाण्डेय ने बताया कि जो कार्य सम्पादित हुए वे सब प्रशासक/ जिलाधिकारी की अनुमति व निर्धारित कमेटी के देख रेख में हुआ है या हो रहा है. कुछ लोग महाविद्यालय की गरिमा को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’